जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद । जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर अंशु जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार की संयुक्त टीम ने पंजाब से तस्करी कर लायी जा रही 1000 पेटी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात को ईस्टर्न पैरीफेरल हाईवे से उतरने वाले रास्ते पर टोल टैक्स के पास एक ट्रक कैन्टर पीबी - 13 ए भी - 7441 को रोककर चैक किया गया। तो उसमें से अवैध मार्का शराब की 1000 पेटियां प्रत्येक पेटी में 48 पव्वा कुल 48000 पव्वे बरामद हुए । जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये होना पाया गया । ट्रक की तलाशी में अपमिश्रण हेतु एक पन्नी में रखा करीब 5 - 6 किलो यूरिया तथा एक कटटी में करीब 10 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई । ट्रक के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर को एप पर डालकर चैक किया गया तो सही नम्बर पी बी - 13 डब्लू - 4174 होना पाया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार व्यक्ति / चालक ने बताया कि ये शराब उसके द्वारा लक्की ट्राममोटर द्वारा जीरकपुर पंजाब से लोड की थी तथा रायबरेली के लालगंज में ले जाकर मुझे उतारने हेतु कहा गया था तथा लक्की ने मुझे बताया था कि किस जगह पर उतरनी है मैं फोन से तुम्हे वहा पहुंचने पर बता दूँगा। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपमिश्रित तथा अवैध शराब की तस्करी गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर किये जाने के सम्बन्ध में उसके विरुद्ध धारा 60 / 63 आबकारी अधिनियम तथा 272 / 432 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
अवैध शराब की तस्करी कराने वाले लक्की ट्रांस्पोर्टर जीकरपुर चण्डीगढ हरियाणा के मालिक लक्की व इस रैकिट से जुड़े अन्य लोगो की तलाश हेतु टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम पता राजकुमार पुत्र देवराज निवासी कोट सददीक काशीनगर जालंधर पंजाब, फरार अभियुक्त का नाम व पता लक्की ट्रांसपोर्टर जीकरपुर चण्डीगढ हरियाणा है। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी एक ट्रक कैन्टर 1000 पेटियां अवैध शराब प्रत्येक पेटी में 48 पव्वा कुल 48000 पव्वे , एक पन्नी में 5 - 6 किलो यूरिया और एक कटटी में करीब 10 लीटर अपमिश्रित सामान बरामद हुए।
शराब गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिह, आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैक्टर 1 गाजियाबाद , उ0नि0 संजीव कुमार थाना मसूरी गाजियाबाद , का0 संदीप कुमार सैक्टर 1 गाजियाबाद, राधेश्याम थाना मसूरी गाजियाबाद एवं शिवराज शर्मा थाना मसूरी गाजियाबाद सम्मिलित रहे।